15 अगस्त, 1962 को जन्मे श्री अजय व्यास एक अनुभवी और तकनीक-प्रिय बैंकर हैं।
श्री अजय व्यास ने 3 अप्रैल, 2019 को यूको बैंक के कार्यपालक निदेशक का पदभार ग्रहण किया । इससे पहले श्री व्यास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भोपाल में फील्ड महाप्रबंधक थे ।
श्री व्यास सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि धारक हैं । उन्हें वाणिज्य बैंकिंग, वित्तीय समावेशन, सामान्य प्रशासन, इलेक्ट्रॉनिक भुगतान, डेबिट और क्रेडिट कार्ड कारोबार, अधिग्रहण सेवाओं और विपणन जैसे बैंकिंग के विभिन्न क्षेत्रों का वृहत अनुभव है । दिनांक 01.10.1993 को मैनेजर (सिविल) के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से उनका बैंकिंग करियर शुरू हुआ ।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में अपनी छब्बीस वर्षों की सेवा के दौरान, उन्होंने शाखाओं, क्षेत्रीय कार्यालयों और एफजीएम कार्यालयों में विभिन्न पदों पर कार्य किया । अपने बैंकिंग करियर के दौरान, उन्होंने बैंक के कई युवा कर्मचारियों की मेंटरिंग की है । अग्रिम अध्ययन और पेशागत दौरे पर उन्होंने जापान, थाईलैंड, हॉलैंड, सिंगापुर, फ्रांस और मलेशिया जैसे देशों में व्यापक यात्रा की है।
वे नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भोपाल के अध्यक्ष, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, मध्य प्रदेश के संयोजक और सरकार द्वारा स्थापित विभिन्न समितियों के सदस्य भी रहे हैं ।