सूक्ष्म एवं छोटे उद्यमों को वित्तपोषण
एसएमई वित्तपोषण सूक्ष्म एवं छोटे उद्यमों की वित्तीय जरूरतों का ध्यान रखता है। इन इकाइयों की विशिष्ट आवश्यकताओं को दृष्टि में रखते हुए यूको बैंक ने आकर्षक ब्याज दरों पर एक उत्पाद-श्रेणी का शुभारंभ किया है। बैंक एसएमई के अंतर्गत संपार्श्विक से मुक्त रु. 100 लाख तक के ऋण भी प्रदान करता है।
एमएसएमईडी अधिनियम, 2006 के अनुसार एमएसई (सूक्ष्म एवं छोटे उद्यमों) क्षेत्र को मोटे तौर पर निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है -
सूक्ष्म उद्यम |
रु. 25.00 लाख तक |
रु. 10.00 लाख तक |
छोटे उद्यम |
रु. 25.00 लाख से अधिक एवं रु. 500.00 लाख तक |
रु. 10.00 लाख से अधिक एवं रु. 200.00 लाख तक |
एमएसएमईडी अधिनियम, 2006 के अंतर्गत विनिर्माण या सेवा गतिविधियों का वर्गीकरण -
आम तौर पर वस्तुओं के विनिर्माण या उत्पादन, प्रोसेसिंग या संरक्षण का काम करनेवाले उद्यमों को ऋण, जिनमें निम्नांकित शामिल हैं :
- प्रिंटिंग
- एकीकृत इकाई के रूप में प्रिंटिंग और पब्लिशिंग
- चिकित्सा उपस्कर एवं आयुर्वेदिक उत्पाद
- बेकन प्रोसेसिंग और सुअर फार्म की संयुक्त इकाई
(मधुमक्खी पालन खेती से संबद्ध कार्यकलाप है अत: इसे विनिर्माण या सेवा गतिविधि में शामिल नहीं किया जाएगा।)
(बेकन प्रोसेसिंग रहित सुअर फार्म खेती से जुड़ा कार्यकलाप होने की वजह से इसे विनिर्माण या सेवा गतिविधि के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जाएगा।)
- बीड़ी/सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादों का विनिर्माण
- अगावे के रस से अगावे स्पिरिट निकालना (आयातित औषधीय पौधा) अगावे का सत निकालना
- जैविक खाद विनिर्माण
- तंबाकू प्रोसेसिंग
|
आम तौर पर सेवा प्रदान उपलब्ध करानेवाले उद्यमों को ऋण, जिनमें निम्नांकित शामिल हैं :
- सड़क एवं जल यातायात के छोटे परिचालक
- छोटा कारोबार
- व्यवसायी एवं स्वरोज़गारी,
- तथा गतिविधियों में जुटे अन्य सेवा उद्यम, जैसे,
o प्रबंधकीय सेवाओं सहित परामर्शी सेवाएँ
o जोखिम एवं बीमा प्रबंधन संयुक्त दलाली सेवाएँ
o बीज श्रेणीकरण सेवाएँ
o प्रशिक्षण-सह-इंक्युबेटर केन्द्र
o शैक्षणिक संस्थाएँ
o प्रशिक्षण संस्थाएँ
o रिटेल कारोबार
o विधि व्यवसाय यानी विधिक सेवाएँ
o मेडिकल उपकरणों(एकदम नए) का व्यापार
o प्लेसमेंट एवं प्रबंधन परामर्शी सेवाएँ
o विज्ञापन एजेंसी तथा
- प्रकाशन
- स्वच्छता सेवाएँ (सेप्टिक टैंक क्लीनर भाड़े पर लेना)
- चिकित्सा/निदानपरक प्रयोगशालाएँ एवं स्कैनिंग, एमआरआई परीक्षण
- अस्पताल
- कृषि-उपचार केन्द्र एवं कृषि कारोबार
- बार सहित रेस्टोरेंट
- कैंटीन
- होटल
- मोटल उद्योग
- कृषि मशीनरी किराए पर देना (कटाई)
- जोखिम एवं बीमा प्रबंधन संयुक्त दलाली सेवाएँ
- मेडिकल बीमा दावों के लिए अन्य पार्टी प्रशासन (टीपीए)
- प्रशिक्षण-सह-इंक्युबेटर केन्द्र
- प्लेसमेंट एवं प्रबंधन परामर्शी सेवाएँ
- विज्ञापन एजेंसियाँ एवं प्रशिक्षण केन्द्र
|
- स्लैग के पात्र से लोहे के कबाड़ को अलग करना
- पवन चक्की के जरिए विद्युत उत्पादन
|
- सॉफ्टवेयर विकसित करना तथा सॉफ्टवेयर सेवाएँ देना
|
- बीज प्रोसेसिंग (आनुवंशिक सुधार के लिए), (इसमें जर्म प्लाज़्म, क्लीनिंग, ग्रैविटी सेपरेशन, रासायनिक उपचार शामिल है।)
- चिकन(मांस) प्रोसेसिंग के साथ कुक्कुट पालन की संयुक्त इकाई {चिकन(मांस) प्रोसेसिंग रहित कुक्कुट फार्म की संयुक्त इकाई विनिर्माण या सेवा उद्यम के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जाएगा क्योंकि यह खेती से जुड़ा कार्यकलाप है।}
|
- मेडिकल ट्रांस्क्रिपशन सेवा
- टीवी धारावाहिक एवं अन्य टीवी कार्यक्रम निर्मित करना,
- नियंत्रित स्थितियों में कच्चे फलों को पकाना,
[भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अधीन]
- सेवा गुणवत्ता-निर्धारण एजेंसी,
(विभिन्न क्षेत्रों के बीच नियत प्रणाली एवं मानकों पर आधारित गुणवत्ता एवं श्रेणी निर्धारण सेवाएँ)
|
|
- विज्ञापन एजेंसियाँ
- विपणन परामर्श सेवाएँ
- औद्योगिक परामर्श सेवाएँ
- उपस्कर किराए एवं पट्टे पर
- टाइपिंग केंद्र
- फोटो कॉपिंग केंद्र
- औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाएँ
- औद्योगिक परीक्षण प्रयोगशालाएँ
- डेस्कटॉप पब्लिशिंग
- साइबर सेफ की प्रस्थापना
- मोटर गाड़ी मरम्मत सेवा एवं गैराज
- परिवार कल्याण, सामाजिक वानिकी, ऊर्जा संरक्षण, वाणिज्यिक विज्ञापन निर्माण जैसे विषयों पर वृत्तचित्र फिल्में
- कच्चे माल एवं तैयार उत्पादों के परीक्षण में जुटी प्रयोगशालाएँ
- सभी प्रकार के वाहनों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल उपस्कर/उपकरणों सहित किसी भी प्रकार की मशीनरी, जैसे मापन/नियंत्रण उपकरण, टेलीविज़न, टेप रिकार्डर, वीसीआर, रेडियो, ट्रांसफरमर, मोटर, घड़ियाँ आदि के रख-रखाव, मरम्मत, परीक्षण एवं सर्विसिंग में जुटे सर्विसिंग उद्योग के उद्यम
- लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग
- एक्स-रे क्लिनिक
- सिलाई
- कृषि क्षेत्र के उपस्कर जैसे ट्रैक्टर, पंप, रिग, बोरिंग मशीनों आदि की सर्विसिंग
- धर्म-कांटा
- फोटोग्राफिक प्रयोगशाला
- आकृति/डिज़ाइन का ब्लू प्रिंट बनाने एवं आकार बढ़ाने की सुविधाएँ
- आईएसडी/एसटीडी बूथ
- टेलीप्रिंटर/फैक्स सेवाएँ 10
- औद्योगिक संगठनों द्वारा स्थापित सब-कॉन्ट्रैक्टिंग एक्सचेंज (एससीएक्स)
- स्वैच्छिक संगठनों/गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित ईडीपी संस्थाएँ
- प्रोसेसिंग प्रयोगशालाओं से सुसज्जित रंगीन तथा श्वेत-श्याम स्टूडियो
- पहाड़ी इलाकों में रोप-वे
- केबल टीवी नेटवर्क स्थापना एवं परिचालन
- फ्रैंचाइज़ी के अंतर्गत ईपीबीएएक्स परिचालन
- ब्यूटी पार्लर एवं बच्चाघर
|
यह सूची संपूर्ण न होकर उदाहरणपरक है। अधिक जानकारी के लिए कृपया निकटतम शाखा से संपर्क करें।
