Others

अदावी / अपरिचालित जमा खाते

अदावी जमा खाते का दावा/ अपरिचालित खाते को सक्रिय करने की प्रक्रिया

  • ग्राहक को संबंधित शाखा में लिखित अनुरोध करना होगा जहाँ वह/वे खाता परिचालित कर रहा था/ रहे थे।
  • ग्राहक को खाते के निष्क्रिय रहने का औचित्य बताते हुए ऐसे कारण(णों) देना आवश्यक होगा जिनसे बैंक संतुष्ट हो।  
  • हस्ताक्षर एवं पहचान के सत्यापन तथा ड्यू डिलिजेंस/केवाईसी आवश्यकता के अनुपालन के पश्चात ग्राहक के अनुरोध को स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • मूल ग्राहक की मृत्यु हो जाने पर उनके कानूनी वारिस मृतक दावे के निपटान के लिए संबंधित शाखा से संपर्क कर सकते हैं और ऐसे दावों पर, मृतक दावे के निपटान हेतु बैंक के वर्तमान नियमों एवं प्रक्रियाओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

अपरिचालित खाते के सक्रियकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

अदावाकृत जमाराशियों की खोज के लिए यहां क्लिक करें

अदावी/अपरिचालित खाते की सूची के लिए यहाँ क्लिक करें। attached file is in PDF Document Format (सामग्री अंग्रेजी में है)

top

Unclaimed/Inoperative Deposit Accounts

bottomslider_wc