हमारे साथ जुड़ना
यूकोजन बनकर आप एक समृद्ध परंपरा से जुड़ते हैं तथा वांछित परिवर्तन का कारक बनते हैं. हमसे जुड़कर आप एक ऐसे बैंक से जुड़ते हैं जिसकी उपस्थिति भारत के कोने कोने में तो है ही, बाहर भी है. हमारे साथ काम करके न सिर्फ आप अधुनातन तकनीक से ही जुड़ेंगे वरन अनुभवी बैंकरों, विश्वसनीय योजनाकारों तथा लक्ष्यभेदी पेशेवरों के साथ काम करने का अवसर भी पाएंगे. हमारे साथ काम करके आप चुनौतियों का सामना करना तथा कार्पोरेट उद्देश्यों को की ओर बढ़ना सीखते हैं एवं शेयरधारकों तथा स्टेकधारकों के प्रति अपनी कठिन तथा समर्पित सेवा का सुफल भी चखते हैं.
और क्या कहें, यूकोजन यहां एक सुनिश्चित केरियर पाथ पर बढ़ते हुए आकर्षक वेतन एवं अन्य प्रतिलाभ प्राप्त करता है.
यूको परिवार में हम आपका स्वागत करते हैं तथा एक सम्मानित बैंकर बनने के अपने स्वप्न को साकार करने का अवसर देते हैं.
अस्वीकरण
यूको बैंक वेबसाइट की विषयवस्तु (सूचना,सामग्री,संज्ञापन, सुझाव, निदर्शन, अधिसूचना, परिपत्र आदि) की समग्रता एवं संपूर्ण रूप से परिशुद्धता, पर्याप्तता या निःशेषता का आश्वासन नहीं देता है । बैंक विषयवस्तु में किसी प्रकार की भूल-चूक होने की स्थिति में कोई दायित्व नहीं लेता है और ऐसी स्थिति में विषयवस्तु के आधार पर किसी प्रकार के विधिक दायित्व को स्वीकार नहीं करता है । वेबसाइट की विषयवस्तु को पूर्ण रूप से या इसके किसी भाग को यूको बैंक की पूर्व अनुमति के बगैर दर्शाया या मुद्रित नहीं किया जाएगा ।
कार्यालय सहायक, आरएसटीआई मुंगेर के लिए प्रवेश पत्र
