प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष
आप यूको बैंक के इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) को दान कर सकते हैं। अपने परिचय के साथ बस https://www.ucoebanking.com/ पर लॉग इन करें एवं पीएमएनआरएफ मेनु विकल्प में जाए तथा ‘मेक पेयमेंट’ को चुनें। सफल भुगतान के बाद आप किए गए दान के लिए बनाई गई ई - प्राप्ति रसीद प्रिंट कर सकते हैं।