अस्वीकरण
यूको बैंक वेबसाइट की विषयवस्तु (सूचना,सामग्री,संज्ञापन, सुझाव, निदर्शन, अधिसूचना, परिपत्र आदि) की समग्रता एवं संपूर्ण रूप से परिशुद्धता, पर्याप्तता या निःशेषता का आश्वासन नहीं देता है । बैंक विषयवस्तु में किसी प्रकार की भूल-चूक होने की स्थिति में कोई दायित्व नहीं लेता है और ऐसी स्थिति में विषयवस्तु के आधार पर किसी प्रकार के विधिक दायित्व को स्वीकार नहीं करता है । वेबसाइट की विषयवस्तु को पूर्ण रूप से या इसके किसी भाग को यूको बैंक की पूर्व अनुमति के बगैर दर्शाया या मुद्रित नहीं किया जाएगा ।