निर्यातकों को सुविधाएं

निर्यातकों वित्त/सेवाएं

निर्यातकों के लिए यूको गोल्ड कार्ड:

यूको ने सुपात्र निर्यातकों हेतु बहुत उपयुक्त शर्तों पर निर्यात क्रेडिट सुगम बनाने के लिए गोल्ड कार्ड की शुरुआत की है।

अन्य निर्यातकों की तुलना में क्रेडिट आवेदनों की प्रोसेसिंग में तीव्रता| प्रत्येक मामले की विशिष्ट आवश्यकताओं, यदि कोई हों, के अधीन सरल मानदंड| स्वीकृति के नियम एवं शर्तों को पूरा किए जाने के अधीन विदेशी मुद्रा निधि की उपलब्धता के अधीन स्वचलित नवीनीकरण के प्रावधान के साथ तीन वर्षों की अवधि हेतु ‘सैद्धांतिक’ लिमिट। विदेशी मुद्रा में पैकिंग क्रेडिट (पीसीएफसी) की स्वीकृति को वरीयता अन्य निर्यातकों को उपलब्ध कराए जाने की तुलना में कम प्रभार सूची तथा शुल्क-संरचना।

अन्य निर्यातकों की तुलना में क्रेडिट आवेदनों की प्रोसेसिंग में तीव्रता| प्रत्येक मामले की विशिष्ट आवश्यकताओं, यदि कोई हों, के अधीन सरल मानदंड| स्वीकृति के नियम एवं शर्तों को पूरा किए जाने के अधीन विदेशी मुद्रा निधि की उपलब्धता के अधीन स्वचलित नवीनीकरण के प्रावधान के साथ तीन वर्षों की अवधि हेतु ‘सैद्धांतिक’ लिमिट। विदेशी मुद्रा में पैकिंग क्रेडिट (पीसीएफसी) की स्वीकृति को वरीयता अन्य निर्यातकों को उपलब्ध कराए जाने की तुलना में कम प्रभार सूची तथा शुल्क-संरचना।

निर्यातक यूको गोल्ड कार्ड हेतु आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करें।

निर्यातकों के लिए सुविधाओं के प्रकार:

क) रुपया निर्यात क्रेडिट(लदान-पूर्व तथा लदान-पश्चात )

यूको भारतीय निर्यातकों को भारत में रुपया नामित ऋण के विदेशी मुद्रा ऋण के साथ-साथ माध्यम से लदान-पूर्व तथा पश्चात दोनों क्रेडिट उपलब्ध कराता है। क्रेडिट सुविधाएं उन निर्यातकों को स्वीकृत की जाती है जो यूको के क्रेडिट एक्सपोजर मानदंडों को पूरा करते हैं। फर्म निर्यात आदेश या किसी बैंक की एल/सी पुष्टियुक्त निर्यातक निर्यात क्रेडिट सुविधा के हकदार हैं।

यूको भारतीय निर्यातकों को भारत में रुपया नामित ऋण के विदेशी मुद्रा ऋण के साथ-साथ माध्यम से लदान-पूर्व तथा पश्चात दोनों क्रेडिट उपलब्ध कराता है। क्रेडिट सुविधाएं उन निर्यातकों को स्वीकृत की जाती है जो यूको के क्रेडिट एक्सपोजर मानदंडों को पूरा करते हैं। फर्म निर्यात आदेश या किसी बैंक की एल/सी पुष्टियुक्त निर्यातक निर्यात क्रेडिट सुविधा के हकदार हैं।

ख) विदेशी मुद्रा में लदान-पूर्व क्रेडिट:

यूको निर्यातकों को उनकी खरीद, निर्माण/प्रसंस्करण तथा पैकेजिंग आवश्यकताओं के वित्तीयन में सक्षम बनाने हेतु उन्हें विदेशी मुद्रा में पीसीएफसी की पेशकश करते है। ये ऋण बहुत ही प्रतिस्पर्धी अंतर्राष्ट्रीय ब्याज दरों पर उपलब्ध हैं जिनमें घरेलू के साथ निर्यातों की आयात सामग्री की लागत भी शामिल है।

अच्छी ट्रेक रिकार्ड वाले कॉर्पोरेट/ निर्यातक यूको से पीसीएफसी हेतु चल खाता सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आम तौर पर पीसीएफसी पहले संवितरण की तिथि से 180 दिनों की अवधि हेतु उपलब्ध होती है। योग्य मामलों में आरबीआई के दिशानिर्देशों के तहत समय-विस्तार की अनुमति दी जा सकती है।

सुविधाएं :

(फ्यूचर पीसीएफसी ड्राअल्स के मामले में फारवर्ड कवर्स को बुक किया जा सकता है)

निर्यात की मुद्रा से अलग विदेशी मुद्रा में अनुमति प्राप्त पीसीएफसी ड्राअल्स में निर्यातकों को मुद्रा के उतार-चढ़ाव का जोखिम वहन करना होता है। विदेशी मुद्रा ड्राअल्स वर्तमान में प्रमुख मुद्राओं तक ही सीमित है। यदि किसी मामले में निर्यात आदेश गैर-नामित मुद्रा में हो तो पीसीएफसी अमेरिकी डॉलर में दिया जाता है। यूरो ,पाउंड स्ट्रलिंग तथा जेपीवाई के आदेशों हेतु पीसीएफसी संबंधित मुद्रा अथवा निर्यातक की पसंद पर अमेरिकी डॉलर में लिया जा सकता है।

परिचालन असुविधाओं के चलते वर्तमान में एक आदेश पर बहु-मुद्रा ड्राअल्स की अनुमति नही दी गई है।

चुकौती:

लदान के उपरांत जमा निर्यात बिल की आगम राशि से पीसीएफसी की चुकौती की जानी होती है। निर्यात आदेश खारिज किए जाने के मामलों में परिसमापन की तारीख को प्रचलित टीटी सेलिंग दर पर विदेशी मुद्रा की समतुल्य राशि को बेचकर पीसीएफसी को बंद किया जा सकता है।

मुम्बई की हमारी एकीकृत कोष शाखा के माध्यम से हमारी विभिन्न शाखाओं में विदेशी मुद्रा में पीसीएफसी स्वीकृति की जाती हैं।

ग) एल/सी के तहत बिलों का परक्रामण

यूको की प्राधिकृत विदेशी मुद्रा शाखाएं विदेशों में भारतीय बैंकों की परक्रामण के साथ-साथ विदेशी बैंकों द्वारा खोली गई एल/सी के तहत साईट/ यूसेन्स (Usance) अंतर्राष्ट्रीय निर्यात बिलों के डिस्काउंडिंग में सक्रिय है। यूको सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी दरों की पेशकश करता है। हमारी शाखाओं द्वारा ये लेन-देन यूको द्वारा निर्धारित बैंक/देश के एक्सपोजर सीलींग के भीतर किए जाते हैं।

घ) निर्यात बिल रीडिस्काउंटिंग :

यूको बैंक निर्यातकों को प्रतिस्पर्धी अंतर्राष्ट्रीय ब्याज दर पर लदान पश्चात वित्त के रुप में निर्यात बिल की डिस्काउंटिंग के माध्यम से निर्यात वित्तपोषण उपलब्ध कराता है। यह सुविधा चार मुद्राओं अर्थात् यूएस डॉलर, पाउंड स्टरलिंग, यूरो तथा जेपीवाई में उपलब्ध है

फेमा के अनुपालन में तैयार किए गए निर्यात बिल (साईट तथा यूसेन्स दोनों) खरीदे / डिस्काउंट किए जा सकते हैं।

निर्यातक एल/सी के साथ-साथ अन्य निर्यात बिलों के तहत लाए गए बिलों को यूको से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं ।

ड़) बैंक गारंटी :

निर्यातक घटकों की ओर से यूको बैंक विदेशों में हितधारकों के पक्ष में गारंटी जारी करता है। गारंटिया निष्पादन तथा वित्तीय हो सकती है। भारतीय निर्यातकों के लिए गारंटियां भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन में जारी की जाती है।

top

Services to Exporters Carousel

bottomslider_wc